ओला फाइनेंशियल सर्विसेज की बीमा कारोबार का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने की योजना

इंडिया फ़र्स्ट ।

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) ओला की अनुषंगी ओला फाइनेंशियल सर्विसेज (ओएफएस) अपने बीमा कारोबार का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का इरादा ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (एएनजेड) जैसे बाजारों के लिए उत्पाद डिजाइन कर अपनी मोबिलिटी सेवाओं को समर्थन देने का है।

ओला की मूल कंपनी एएनआई टेक्नोलॉजीज ने कहा कि ओएफएस के लिए बीता वित्त वर्ष काफी संकट वाला रहा। सामान्य तौर पर बाहरी कारणों से ऋण का कारोबार प्रभावित हुआ। साथ ही इस दौरान मोबिलिटी कारोबार पर भी इसकी दोहरी मार पड़ी। इस तरह कुल मिलाकर ओलामनी ब्रांड पर भी इसका असर देखने को मिला।

एएनआई टेक्नोलॉजीज ने कंपनी पंजीयक के पास जमा कराए गए दस्तावेजों में कहा है कि ओएफएस ने सफलतापूर्वक जोखिम का प्रबंधन किया और खराब होते ऋण परिदृश्य में इसको सीमित किया। साथ ही कंपनी ने जोखिम को कम करने के लिए आगे बढ़कर कदम उठाए।

कंपनी ने कहा कि उसने ऋण और बीमा कारोबार दोनों में नए उत्पाद और क्षमताओं की पेशकश की है। कंपनी ने पारिस्थितिकी तंत्र के हितधारकों से अपनी भागीदारी को और गहरा किया है।

ओला से इस बारे में भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला है।

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है, ‘‘ओएफएस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने बीमा कारोबार का विस्तार कर रही है। इससे उसके मोबिलिटी कारोबार को भी समर्थन मिलेगा। कंपनी ब्रिटेन और एएनजेड जैसे बाजारों के लिए नवोन्मेषी बीमा उत्पाद डिजाइन कर रही है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

अब ICICI के क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट कर सकेंगे

इंडिया फर्स्ट | मुंबई | बैंक ने शुरू की सर्विस, जानें रुपे क्रेडिट कार्ड को UPI ऐप से लिंक…