सीएम शिवराज सिंह का ऐलान: मध्यप्रदेश में एक साल में एक लाख सरकारी जॉब मिलेंगे

इंडिया फर्स्ट। भोपाल

प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए सरकारी सेवाओं में जाने के रास्ते खोल दिये है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि युवाओं को आने वाले एक साल में एक लाख सरकारी नोकरिया दी जायेगी, साथ ही सरकार की अलग अलग योजनाओं में लाखों रोजगार और स्व-रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा। गुरूवार को सीहोर जिले के बुदनी में 26 औद्योगिक संरचनाओं का लोकार्पण और भूमि-पूजन करते हुए सीएम शिवराज ने युवाओं और उद्यमियों के लिए कई एलान किये।
उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से 50 लाख रूपये तक का लोन लेकर अपना स्व-रोजगार शुरू करने को कहा जिसमें मध्यप्रदेश सरकार ऋण की गारंटी देगी और 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी दिया जाएगा।
ने क्लस्टर आधारित उद्योगों की परिकल्पना का उल्लेख करते हुए कहा कि एक जगह पर अनेक उद्यमियों के समूह से उत्पादन और रोजगार का बड़ी संख्या में सृजन होता है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित

इंडिया फर्स्ट। भोपाल । मप्र विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को पहला दिन रहा। राज्यपाल के अभ…