संजय सिंह के निलंबन के खिलाफ विपक्ष का धरना

इंडिया फर्स्ट। दिल्ली।

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के राज्यसभा से निलंबन के खिलाफ विपक्ष के सांसदों ने मंगलवार की रात भर संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया। संजय सिंह ने कहा, ‘हर रात की सुबह होती है। संसद का परिसर। बापू की प्रतिमा। मणिपुर को न्याय दो।’

मानसून सत्र के तीसरे दिन मणिपुर हिंसा पर सोमवार को भी संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कई बार बाधित हुई। लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘सरकार चर्चा को तैयार है।’ उधर विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग पर अड़ा है।

संसद के गतिरोध को कम करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से फोन पर बात की। इसके अलावा, द्रमुक नेता टीआर बालू सहित कई अन्य विपक्षी नेताओं से भी बात की है, लेकिन बात नहीं बनी। आज मंगलवार को भी सदन में भारी हंगामा होने के आसार हैं।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…