खंडवा के स्कूल में विद्यार्थियों से कलमा पढ़ाने के मामले में जांच के आदेश

इंडिया फर्स्ट।

खंडवा शहर के आनंदनगर स्थित सेंट पायस स्कूल में बुधवार को सामूहिक प्रार्थना के दौरान कलमा पढ़ाए जाने के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। स्कूल की प्रिंसिपल ने मामले में सफाई देते हुए कहा है कि विद्यार्थियों में सभी धर्मों के लिए समान आदर हो यह स्कूल का प्रयास रहता है। सभी विद्यार्थियों को देश के सभी त्योहार मनाना चाहिए। चूंकि मुस्लिम समाज का त्योहार था इसलिए कुछ बच्चों को कलमा पढ़ने की इजाजत दी गई थी।

उल्लेखनीय है कि इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को विरोध दर्ज कराया था। कार्यकर्ताओं ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग को लेकर एसडीएम अरविंद चौहान को ज्ञापन सौंपा था। इस ज्ञापन के माध्यम से पूरे मामले की जांच करने की मांग भी उठाई गई थी।

गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि आनंद नगर स्थित सेंट पायस स्कूल में ईद के एक दिन पूर्व प्रार्थना के समय कार्यक्रम किया गया। इसमें हिंदू विद्यार्थियों के समक्ष कलमा व नमाज पढ़वाने का कृत्य स्कूल प्रबंधन द्वारा किया गया। इसका संपूर्ण हिंदू समाज व विश्व हिंदू परिषद पुरजोर विरोध करता है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…