
इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद।महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान काे 1.1 अरब डॉलर की कर्ज योजना के बारे में चर्चा करने आई अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की टीम गुरुवार रात काे लौट गई। बिना अंतिम फैसला किए टीम के लौटने पर शुक्रवार काे सवाल खड़े हाे गए। हालांकि, पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि काेई संदेह की बात नहीं है।
7 अरब डॉलर के कर्ज कार्यक्रम के संबंध में सरकार शर्तों काे मानने काे राजी हाे गई है। अब इनको लागू करने के तौर-तरीकों पर अंतिम फैसला होना है। इसके अनुसार पाकिस्तान IMF से पहली किस्त के 1.1 अरब डॉलर के कर्ज के लिए कठोर शर्तों के आगे झुक गया है।
indiafirst.online