
इंडिया फर्स्ट। हैदराबाद। NIA ने पिछले साल अक्टूबर में हैदराबाद से 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिनके खिलाफ 25 जनवरी को FIR की गई। NIA की इस FIR में खुलासा हुआ है कि अब्दुल जाहिद लश्कर और ISI से जुड़ा था। अब्दुल ने पाकिस्तानी आकाओं के कहने पर माज और समीउद्दीन समेत कई युवाओं की भर्ती की थी। जिनका इस्तेमाल वह आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए करता था।
जांच एजेंसी ने FIR में हैदराबाद में आतंकवादी हमलों की साजिश करने के लिए गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत गिरफ्तार मोहम्मद ज़ाहिद, माज हसन फारूक और समीउद्दीन को नामजद किया है।
indiafirst.online