
इंडिया फर्स्ट |अमृतसर/कराची |
जावेरिया-समीर की शादी जनवरी 2024 में, दो बार रिजेक्ट हुआ था वीजा
पाकिस्तान के कराची शहर की जावेरिया खानुम मंगलवार को अटारी-वाघा बार्डर के जरिए भारत पहुंचीं। जावेरिया कोलकाता के रहने वाले समीर खान से अगले महीने शादी करने जा रही हैं।
जावेरिया और समीर की शादी कभी कोविड तो कभी वीजा न मिलने की वजह से करीब 5 साल टली। उन्हें दो बार पहले भी वीजा के लिए कोशिश की थी। हालांकि, कामयाबी तीसरी बार में यानी अब मिली।
ढोल के साथ स्वागत
जावेरिया ने जैसे ही अटारी-वाघा इंटरनेशनल बॉर्डर से भारत की सरजमीं पर कदम रखा तो समीर और उनके परिवार ने इस पाकिस्तानी मेहमान का ढोल की थाप के साथ स्वागत किया। दोनों की शादी अगले साल या कहें अगले महीने यानी जनवरी 2024 में होगी। इसके लिए कोलकाता में समीर का परिवार तैयारियां कर रहा है।
जावेरिया को फिलहाल 45 दिन का वीजा मिला है। उनके लिए यह काफी मायने रखता है। वजह ये कि कभी कोरोना की वजह से तो कभी वीजा से जुड़े किसी और कारण के चलते वो शादी के लिए भारत नहीं आ सकीं। इस दौरान करीब पांच साल तक उनका समीर से निकाह टलता रहा। indiafirst.online