
इंडियाफ़र्स्ट ब्यूरो। वैक्सीनेशन महाअभियान का चौथा चरण को लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा‘ मैं…….आपसे अपील करता हूं कि आपने अगर अब तक कोरोना बैक्सीन नहीं लगवाई है तो 27 सितंबर को आयोजित कोरोना वैक्सीन महाअभियान के चौथे चरण में वैक्सीन का पहला डोज जरूर लगवायें और मध्यप्रदेश को सुरक्षित बनायें। कोरोना का टीका लगवाकर न सिर्फ आप बल्कि आप अपने परिवार को भी इस महामारी से सुरक्षित करते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/EEPdyQBrDgT7UgFv92gh0j