मक्सी उज्जैन मार्ग पर यात्री बस और ट्राले की भिड़ंत तीन की मौत,लगभग 15 लोग गंभीर घायल

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। संवाददाता शाजापुर

शाजापुर जिले के मक्सी में उज्जैन मार्ग पर एक यात्री बस सड़क पर खड़े हुए ट्राले में जा घुसी। बस के ट्राले में घुसने से उसमें सवार तीन यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

15 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए उज्जैन ले जाया गया। बस उज्जैन जा रही थी, इसी दौरान अलसुबह यह हादसा हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर मक्सी पुलिस और 108 एंबुलेंस पहुंची। मृतकों के शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल में लाया गया, वहीं घायलों को उज्जैन भेजा गया।

Comments are closed.

Check Also

अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा

अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा शिप टक…