सलमान खुर्शीद की किताब पर रोक से इनकार, हिंदू सेना ने दायर की थी याचिका

इंडिया फ़र्स्ट । 

देश की राजधानी दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार को कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब के प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा, हर किसी के अभिव्यक्ति के अधिकार पर रोक नही लगाई जा सकती. फिलहाल इस मामले में कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता अगर चाहे तो किताब के विरोध में प्रचार कर सकता है. इसके लिए वो भावनाओं को ठेस पहचाने के विरोध में अपना खंडन का भी प्रकाशन करा सकता है.

दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने अभी हाल ही में अपनी किताब ‘Sunrise over Ayodhya’ लॉन्च की थी. इस किताब में उन्होंने हिंदुत्व की ISIS और बोको हरम से तुलना की है. इस मामले को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. वहीं, इस किताब के प्रकाशन, प्रसार और बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर हिंदू सेना ने पटिलाया कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

सनराइज ओवर अयोध्या किताब पर रोक लगाने से किया इनकार- कोर्ट

बता दें कि हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने इस मामले को लेकर अदालत में याचिका दायर की है. उन्होंने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि किताब हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है. ऐसे में इसके प्रकाशन, प्रसार और बिक्री पर रोक लगाई जाए. लेकिन पटियाला कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा कि कोर्ट की पहली नजर में या ऐसा कोई अप्रत्याशित मामला नहीं बनता है जिसमें एकतरफा अंतरिम आदेश दिया जाए. इसलिए लेखक और प्रकाशक को पुस्तक लिखने और प्रकाशित करने का अधिकार होता है. उस पर किसी भी तरीके का प्रतिबंध नही लगाया जा सकता.

धार्मिक भावनाओं को भी किया आहत’

गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद की किताब में एक चैप्टर ‘द सैफ्रन स्काई’ को लेकर विवाद खड़ा हुआ. उन्होंने अपनी किताब के पेज नंबर 113 में सैफरन स्काई नामक अध्याय 6 में सनातन हिंदूत्व की तुलना जेहादी इस्लामी संगठनों जैसे आईएस और बोको हराम से की गई है. ऐसा कर सलमान खुर्शीद ने हिन्दू धर्म की छवि को खराब करने की कोशिश की है. ऐसी करने से भारत समेत दुनिया भर में रह रहे लाखों करोड़ों हिन्दूओं की भावनाएं आहत हुई हैं.

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…