मप्र कांग्रेस अध्यक्ष पद की कुर्सी को लेकर खींचतान अब नये समीकरणों के साथ…एक और नये दौर में पहुंच गई है …झाबुआ उपचुनाव जीतने के बाद…पूर्व पीसीसी अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया का दावा…आदिवासी होने की भी वजह से ..मजबूत माना जा रहा है …हालांकि ..इस कुर्सी को लेकर….मप्र में अपनी सियासी ज़मीन बचाने में जुटे …ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमा …कई बार खुलेआम मुहिम छेड़ता रहा है ….हालांकि सिंधिया के अलावा इस पद के लिये …. वन मंत्री उमंग सिंघार…आदिमजाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम…खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी और गृहमंत्री बाला बच्चन का नाम भी लिया जाता रहा है…। कांग्रेस में मची इस खींचतान को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ…विपक्षी बीजेपी भी बयानबाज़ी पर उतर आई है।
Comments are closed.
Check Also
शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी
इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…