भोपाल के कमला नगर क्षेत्र में राशन की दुकान पर लोगों ने किया हंगामा

इंडिया फर्स्ट। भोपाल

कमला नगर इलाके में राशन न मिलने से परेशान कुछ लोगों ने शासकीय उचित मूल्‍य की दुकान पर जमकर हंगामा मचाया। लोगों का आरोप है कि दुकान संचालक कई दिनों से राशन न देकर उसे बाजार में बेच रहा है। इस मामले को लेकर पूर्व पार्षद भी मौके पर पहुंचे। जहां लोगों से भी राशन दुकान संचालक ने अभद्र व्यवहार किया है। शीतला माता मंदिर के पास कोटरा सुल्तानाबाद, कमला नगर में शासकीय राशन की दुकान की है। उसके संचालक सन्नी तिवारी है। वह कई दिनों से लोगों को राशन नहीं दे रहे थे। लोगों का आरोप है कि राशन दुकान पर दो तरह का राशन दिया जाता है। एक शासन की ओर से एक रूपये में दिया जाता है और दूसरा कोविड काल में शुरू हुआ मुफ्त राशन बांटा जाता है। लोगों का आरोप है कि जब भी इस राशन की दुकान पर राशन लेने जाते तो संचालक राशन देने की बजाय धमकाता है और बुरी तरह से जलील कर दुकान से भगा देता है।

indiafirtst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…