
इंडिया फ़र्स्ट।
नीचे काला पानी है और ऊपर सफेद झाग.यमुना की शक्ल बदल गई है. ये झाग जहरीला है और छठ करने वालों के सामने इस जहरीले पानी का इस्तेमाल करने की मजबूरी है. हालांकि, पानी में घुले जहरीले केमिकल की वजह से दिल्ली जल बोर्ड ने कई इलाकों में पानी की सप्लाई रोक दी है. दिल्ली में छठ पर्व को लेकर सियासत लंबे समय से जारी थी. दिल्ली सरकार ने छठ मनाने की इजाजत तो दे दी मगर यमुना किनारे छठ मनाने पर पाबंदी है. इसके बावजूद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और परवेश वर्मा यमुना किनारे पहुंच गए. दोनों ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा तो दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दोनों पर पलटवार किया.
indiafirst.online