पेट्रोल डीजल की कीमतों पर बड़ा फैसला, तेल कंपनियों ने गुरुवार को घोषित किए दाम

सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार, 05 अगस्त को लगातार 19वें दिन पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

पेट्रोल डीजल की महंगाई से फिलहाल आम लोगों के राहत का सिलसिला फिलहाल जारी है। सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार, 05 अगस्‍त को लगातार 19वें दिन पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत में 17 जुलाई के बाद से पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के भाव में गिरावट देखी जा रही है, यही वजह है कि तेल कंपनियों ने फिलहाल ईंधन की कीमतों को स्थिर रखा है। दुनिया की दो बड़ी ताकतों अमेरिका और चीन में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसी के चलते वैश्विक तेल बाजार में मंदी का माहौल दिखाई दे रहा है।  

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…