पेट्रोल-डीजल टैंकर संचालकों की सप्लाई बंद करने की चेतावनी

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। भोपाल। भोपाल के बकानिया स्थित डिपो में पार्किंग बंद होने से टैंकर संचालकों में नाराजगी है। इसे लेकर उन्होंने पेट्रोल-डीजल की सप्लाई बंद करने की चेतावनी भी दी है। 29 मई तक यदि पार्किंग चालू नहीं की जाती है तो 30 मई से धरना देकर सप्लाई बंद कर देंगे।

इसे लेकर मप्र टैंकर वर्क्स एसोसिएशन ने डिपो मैनेजर और कलेक्टर को लेटर भी दिया है। डिपो से भोपाल शहर समेत विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई होती है। करीब 400 टैंकरों की रोज आवाजाही रहती है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…