शाम 7 बजे के बाद नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, इस राज्य में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया हड़ताल का ऐलान

इंडिया फ़र्स्ट ।

चंडीगढ़। पेट्रोल-डीजल को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है। दरअसल पंजाब पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर आज से हड़ताल पर जा रहे हैं। इसके बाद चाहे कितनी इमरजेंसी क्यों न हो, किसी को तेल नहीं मिलेगा।

बता दें कि एसोसिएशन की हड़ताल 21 नवंबर तक जारी रहेगी। इस तारीख तक प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। वहीं अगर सरकार एसोसिएशन की मांगों को अमल नहीं किया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि पंजाब के पेट्रोल पंप मालिक बीते लंबे समय से केंद्र और पंजाब सरकार से तेल की कीमतों को कम करने की मांग कर रहे थे। दूसरी सबसे बड़ी मांग थी कि उनका कमीशन बढ़ाया जाए। तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं लेकिन उनका कमीशन सरकार नहीं बढ़ा रही। वहीं अब आर—पार की लड़ाई के लिए हड़ताल करेंगे। जिसके चलते आम लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।

ऐसे में आपके पास बाइक या अन्य कोई वाहन है तो आज शाम 7 बजे तक पेट्रोल-डीजल भरवा सकते हैं। शाम 7 बजे के बाद सभी पेट्रोल पंप बंद हो जाएंगे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…