मध्यप्रदेश में बिजली की सप्लाई की पेट्रोलिंग अब ड्रोन की मदद से होगी

इंडिया फर्स्ट। भोपाल

मध्यप्रदेश में बिजली की सप्लाई की पेट्रोलिंग अब ड्रोन की मदद से होगी। खासकर उन इलाकों में ड्रोन से 35 साल पुरानी 100 लाइनों पर नजर रखी जाएगी, जो पहाड़ी या जंगली इलाकों में है। ड्रोन से देखरेख के साथ फाल्ट या टूट-फूट भी जानकारी भी सकेगी। इससे बड़ा फायदा समय बचत का होगा और जल्दी फाल्ट या लाइन सुधारी जा सकेगी। कंट्रोल रूम से पूरे सिस्टम पर नजर रखी जाएगी। मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी अपनी 220केवीए अति उच्चदाब लाइनों की पेट्रोलिंग ड्रोन तकनीक से करवा रही है। पायलेट प्रोजेक्ट में मिली सफलता के बाद इस प्रोजेक्ट का दायरा बढ़ाया जा रहा है। पहले चरण में इसकी शुरुआत 220केपीए अति उच्चदाब लाइनों के टॉवरों से हुई। अब 400 एवं 132केवीए की अति उच्चदाब लाइनों की भी ड्रोन पेट्रोलिंग की जाएगी।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित

इंडिया फर्स्ट। भोपाल । मप्र विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को पहला दिन रहा। राज्यपाल के अभ…