भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच 15 साल बाद टेस्ट मैच, गुलाबी गेंद से मुकाबला

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। AUS-W बनाम IND-W पिंक बॉल टेस्ट दिन  स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई |वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का 26 मैचों से चले आ रहे अजेय अभियान 
को रोकने के बाद भारतीय महिला टीम के हौसले बुलंद हैं।। भारत को इस विपक्षी के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में आज तक जीत नहीं मिली है। साथ ही टीम पहली बार पिंक टेस्ट खेलने उतरेगी। ऐसे में मिताली राज की अगुआई वाली 
टीम जीत हासिल कर इतिहास रचने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। 
अनुभव मायने नहीं
भारतीय टीम पहली बार पिंक बॉल टेस्ट खेल रही है  लिहाजा खिलाड़ियों को तनिक भी आभास नहीं है कि चमकदार पिंक बॉल का क्या असर होगा। ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट का एकमात्र टेस्ट मैच नवंबर 2017 में खेला था। 
उस टेस्ट का हिस्सा रहीं केवल चार खिलाड़ी ही इस मैच में खेल रहे है । उसे भी पिंक बॉल से खेले काफी समय हो गए हैं। ऐसे में इस मैच में पिंक बॉल का अनुभव ज्यादा मायने नहीं रखेगा।  
हालांकि भारत ने सात साल बाद पहला टेस्ट खेलते हुए इस साल जून में इंग्लैंड को ड्रॉ पर रोका था। उस मैच से मिले आत्मविश्वास का टीम को जरूर इस मैच में फायदा मिलेगा।

Comments are closed.

Check Also

Как начать играть в онлайн-казино: полное руководство1

Share on: WhatsApp …