जापान के हानेडा एयरपोर्ट पर प्लेन में आग लगी

इंडिया फर्स्ट | टोक्यो |

जापान की राजधानी टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर एक प्लेन में आग लग गई। जापानी न्यूज एजेंसी क्योडो के मुताबिक, आशंका है कि लैंडिंग से पहले विमान कोस्ट गार्ड के प्लेन से टकरा गया था। फिलहाल फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

तस्वीर में लाल घेरे में जापान एयरलाइन्स की फ्लाइट नजर आ रही है, जिसमें आग लगी हुई है।

हादसे में नुकसान से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। जापान एयरलाइन्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि होकाइडो के शिन-चितोसे एयरपोर्ट से रवाना हुए विमान में करीब 367 पैसेंजर्स और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे। सभी को प्लेन से निकाला जा चुका है। हालांकि, इनमें कोई घायल हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिली है। जापान की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री मामले की जांच कर रही है। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा

अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा शिप टक…