खेलो इंडिया के लिए देश भर से खिलाड़ी उज्जैन पहुंचे

इंडिया फर्स्ट। उज्जैन। खेलों इण्डिया को लेकर उज्जैन के माधव सेवा न्यास के सभागृह में देश भर से आए खिलाड़ी योग मलखंभ में अपने जोहर दिखाएंगे इसके लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। बुधवार सुबह 10 बजे से इसकी शुरुआत की जाएगी। 10 दिवसीय खेलो इंडिया प्रतियोगिता के 500 से अधिक खिलाड़ी उज्जैन पहुचेंगे।

देश के कोने-कोने में छुपी खेल प्रतिभाओं की खोज के अभियान को लेकर आयोजित प्रतियोगिता की तैयारी हुई पूर्ण। एडीएम संतोष टैगोर ने बताया की उज्जैन में एक फरवरी से शुरू होने वाले खेलो इण्डिया के तहत मलखंभ और योगासन की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें 27 राज्यो के 500 से अधिक 18 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी भाग लेंगे। कई खिलाड़ी उज्जैन पहुंच चुके है कई देर रात तक पहुंच जाएंगे। सभी खिलाड़ियों के खाने ठहरने एवं आयोजन स्थल तक आने जाने व शहर घूमने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं।

आयोजन स्थल पर भी तैयारिया पूरी हो चुकी है। बुधवार सुबह 10 बजे कार्यक्रम का आगाज होगा और शुरुआत में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत उज्जैन शहर में 1 से 3 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर की योगासन प्रतियोगिताएं और 6 से 10 फरवरी तक मलखंभ प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…