सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लॉन्च

इंडिया फर्स्ट। नई दिल्ली |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के लिए मंगलवार को ‘पीएम सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना’ की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए, हम पीएम सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना व शुरू कर रहे हैं। 75,000 करोड़ रु. से अधिक निवेश वाली के परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, लोगों के बैंक खातों में सीधे दी जाने वाली सब्सिडी से लेकर रियायती बैंक ऋण तक, केंद्र सरकार सुनिश्चित करेगी कि लागत का बोझ न पड़े। सभी हितधारकों को राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल से जोड़ा र जाएगा जो और भी सहूलियतों को बढ़ाएगा। जमीनी स्तर पर इस योजना को लोकप्रिय बनाने के लिए शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में छतों पर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया ह जाएगा। इसके लिए https://pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

Comments are closed.

Check Also

SURPRISE INSPECTION IN BARAMULLA HIGHLIGHTED NEGLIGIENCE .

INDAFIRST. BARAMULLA. JAHANGIR MALIK Principal GMC Baramulla Dr. (Prof.) Majid Jahangir to…