PM Modi at UNGA:सबसे बड़े मंच से पीएम मोदी की पाकिस्तान को सबसे बड़ी चेतावनी

PM Narendra modi
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। PM Modi at UNGA: यूएनजीए के 76वें सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन खत्म हो गया है. पीएम ने आतंकवाद को लेकर बिना नाम लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा. साथ ही लोकतंत्र पर अपनी बात रखी.
यूएनजीए में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi at UNGA)
संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन खत्म हो गया है. वह यूएनजीए के 76वें सत्र को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने लोकतंत्र पर कहा कि लोकतंत्र की हमारी हजारों वर्षों की महान परंपरा रही है. इस 15 अगस्त को भारत ने अपनी आजादी के 75 वें साल में प्रवेश किया है. इसके साथ ही उन्होंने आतंकवाद को लेकर बिना नाम लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा.

 

  • यूएन को पीएम मोदी ने दी नसीहत

पीएम मोदी ने कहा कि अगर संयुक्त राष्ट्र को खुद को प्रासंगिक बनाए रखना है, तो इसे अपनी प्रभावकारिता में सुधार करना होगा, अपनी विश्वसनीयता को बढ़ाना होगा. नियम-आधारित विश्व व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक स्वर में बोलना चाहिए

Read More : प्रधानमंत्री मोदी ने यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले युवाओं को दी शुभकामनाएं, असफल हुए लोगों से कहा- जारी रखें कोशिश
  • अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंक फैलाने के लिए न हो- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाना जरूरी है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंक फैलाने और आतंकी हमलों के लिए न हो.

  • बिना नाम लिए पाकिस्तान पर साधा निशाना

पाकिस्तान का बिना नाम लिए पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि जो देश आतंकवाद का इस्तेमाल पॉलिटिकल टूल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें ये समझना होगा कि आतंकवाद उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है.

  • भारत ने दुनिया का पहला डीएनए वैक्सीन विकसित किया- पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया का पहला डीएनए वैक्सीन विकसित किया है, जिसे 12 साल से ऊपर के सभी व्यक्ति को दिया जा सकता है.

  • अफगानिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों को मदद की जरूरत- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इस समय अफगानिस्तान के लोगों, महिलाओं और बच्चों, वहां रह रहे अल्पसंख्यकों को मदद की जरूरत है, हमें अपनी जिम्मेदारी को पूरा करना चाहिये.

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…