PM Modi की नई कार हर लिहाज से सुरक्षित, 12 करोड़ रुपये है कीमत, ये हैं खासियत

इंडिया फ़र्स्ट ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में अब एक नई कार शामिल हो गई है. यह कार Mercedes-Maybach S 650 Guard है. ये बहुत ही सुरक्षित कार है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कार पर न गोली का कोई असर होता है और न ही बम धमाके का कोई असर होता है. इसे पीएम मोदी की सफर के दौरान सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ाने के लिए लाया गया है.

PM मोदी को नई मर्सिडीज मेबैक एस 650 में हाल ही में दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में देखा गया था. यहां वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनकी भारत यात्रा के दौरान मिलने आए थे. बताया जा रहा है कि कार VR10-लेवल प्रोटेक्शन देती है. यह किसी भी प्रोडक्शन कार में मिलने वाली उच्चतम स्तर की सुरक्षा है. इस कार AK-47 राइफल से किए गए हमले को भी नाकाम कर देगी.

15 किलो टीएनटी विस्फोट भी झेल सकती है

यह कार दो मीटर की दूरी से किए गए 15 किलो टीएनटी विस्फोट को भी झेल सकती है. कार की विंडो पर अंदर से पॉलीकार्बोनेट की कोटिंग है. इसके साथ ही अंडर-बॉडी को ऐसे तैयार किया गया है कि विस्फोट के दौरान भी इसके अंदर बैठे व्यक्ति सुरक्षित रहें. इतना ही नहीं, हमले या इमरजेंसी की स्थिति में कार के केबिन में अलग से एयर सप्लाई भी दी जा सकती है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, कार में 6.0-लीटर ट्विन टर्बो V12 इंजन है, जो 516 bhp मैक्सिमम पावर और 900 Nm पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कार की टॉ स्पीड 160 kmph बताई जा रही है. कार में स्पेशल रन-फ्लैट टायर्स हैं ताकि वह डैमेज या पंक्चर की स्थिति में भी रुकें नहीं और कार चलती रहे.

बता दें कि पीएम मोदी के काफिले में BMW 7 Series High-Security Edition, Land Rover Range Rover Vogue और Toyota Land Cruiser जैसी कारें भी हैं.

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…