
इंडिया फर्स्ट। नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज त्रिपुरा जाएंगे। इस दौरान वह दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री माणिक साहा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी महेश शर्मा समेत अन्य नेता पीएम का स्वागत करेंगे। मोदी धलाई जिले के अंबासा में दोपहर 12 बजे के आसपास पहली रैली को संबोधित करने वाले हैं। दूसरी रैली गोमती में दोपहर 3 बजे शुरू होगी।
पीएम मोदी 13 फरवरी को फिर त्रिपुरा का दौरा करेंगे। त्रिपुरा की 60 सीटों पर 16 फरवरी को मतदान होना है, जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान होना है। तीनों राज्यों में वोटों की गिनती एक साथ दो मार्च को होगी।
indiafirst.online