पीएम मोदी के मन में एमपी का दतिया – जमकर की तारीफ- देखिये वीडियो

इंडिया फर्स्ट। दतिया ( मप्र )

जनहित के कार्य करना हर राजनेता का कर्तव्य होता है लेकिन वो बिरले ही होते है जिनके कार्यों की महक, आम जनता से होते हुए, सत्ता के सर्वोच्च शिखर तक भी पहुंच जाती है। मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र उन प्रतिभाशालियों में से एक है, जिनके मार्गदर्शन में उनके विधानसभा क्षेत्र दतिया में चलाये जा रहे कुपोषण अभियान की आम जनता के साथ, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी खुलकर प्रशंसा की।

दरअसल, मप्र के दतिया ज़िले की तारीफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में की। 28 अगस्त को प्रसारित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दतिया में कुपोषण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में संगीत के उपयोग की खुलकर प्रशंसा की। दतिया, मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का विधानसभा क्षेत्र है। देखिये वीडियो

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा अपने अविरल कार्यों के लिए जाने जाते हैं वह किसी भी अभियान को उत्सव में बदल देते हैं उसी का परिणाम है कि कुपोषण के खिलाफ मेरा बच्चा अभियान को दतिया जिले के वासियों ने उत्सव के रूप में बनाया मटका अभियान चलाया जिसमें दतिया जिले की महिलाओं ने एक मुट्ठी अनाज उस मटके में डाला जिले के हर स्कूल में हर आंगनबाड़ी केंद्र में मटका रखा गया और उसमें जो अनाज का संग्रहण हुआ उससे बच्चों को खाना खिलाया गया कुपोषण के खिलाफ इस प्रकार के अभियान को देखकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान दतिया की दिल खोलकर तारीफ की ।
indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी

इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…