प्रधानमंत्री मोदी ने यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले युवाओं को दी शुभकामनाएं, असफल हुए लोगों से कहा- जारी रखें कोशिश

इंडियाफर्स्‍ट ब्‍यूरो। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया. इस बार 761 उम्मीदवार सफल हुए हैं. संघ लोक सेवा आयोग ने फाइनल रिजल्ट (UPSC CSE Final Result 2021) जनवरी 2021 में हुई लिखित मुख्य परीक्षा और अगस्त से सितंबर 2021 के बीच हुए पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर जारी किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संघ लोक सेवा आयोग के उन उम्मीदवारों को बधाई दी जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास की. उन्होंने कहा कि ये सभी भारत की यात्रा में एक महत्वपूर्ण अवधि के दौरान महत्वपूर्ण प्रशासनिक भूमिका निभाएंगे. उन्होंने उन उम्मीदवारों को भी शुभकामनाएं दीं जो यूपीएससी परीक्षा को पास नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि भारत विविध अवसरों से भरा है, जिन्हें तलाशने का इंतजार है.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को बधाई. सार्वजनिक सेवा में एक रोमांचक और संतोषजनक करियर की प्रतीक्षा है. जिन लोगों ने परीक्षा पास कर ली है, वे हमारे देश की यात्रा के एक महत्वपूर्ण दौर में महत्वपूर्ण प्रशासनिक भूमिका निभाएंगे.’

 

पीएम मोदी ने उन युवाओं को भी शुभकामनाएं दीं, जो यूपीएससी परीक्षा पास नहीं कर सके. उन्होंने कहा, ‘जो युवा मित्र यूपीएससी परीक्षा पास नहीं कर सके, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि आप बहुत प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं. अभी और कोशिश का इंतजार है. साथ ही, भारत विविध अवसरों से भरा हुआ है जिन्हें तलाशने की प्रतीक्षा है. आप जो कुछ भी करने का फैसला लेते हैं उसमें आपको शुभकामनाएं’.

बता दें कि शुभम कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 में टॉप किया है. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में मानव विज्ञान के साथ परीक्षा पास की है. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बी.टेक (सिविल इंजीनियरिंग) में ग्रेजुएट किया है. वहीं, जागृति अवस्थी को दूसरी और अंकिता जैन को तीसरी रैंक मिली है. तीसरी रैंक हासिल करने वाली अंकिता जैन की बहन वैशाली जैन ने भी सिविल सेवा परीक्षा पास की है. उनकी 21वीं रैंक आई है.

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…