सेलेब्‍स ने PM Modi को दी जन्‍मदिन की बधाई, Akshay Kumar बोले- आप ने हमेशा अपनेपन से हौसला दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 17 सितंबर 2021 को अपना 71वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर राजनीतिक घरानों से लेकर बॉलिवुड तक से कई दिग्‍गजों ने पीएम को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। अक्षय कुमार  से लेकर अभ‍िषेक बच्‍चन और रितेश देशमुख  से लेकर नेहा धूपिया ने ट्विटर पर तस्‍वीरों और मेसेजेज के जरिए पीएम मोदी को खास दिन की बधाई दी है।
अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है। अक्षय ने लिखा है, ‘आप ने मुझे हमेशा बहुत अपनेपन से हौसला और आशीर्वाद दिया है।’ साउथ इंडियन फिल्‍म इंडस्‍ट्री से मोहनलाल जैसे दिग्‍गजों ने भी पीएम को बधाई दी है।
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘आप ने मुझे हमेशा बहुत अपनेपन से हौसला और आशीर्वाद दिया है। मैं आप जैसा तो नहीं लिख सकता लेकिन आज आपके जन्मदिन पर आपको दिल से अनेकों बधाई दे रहा हूं नरेंद्र मोदी जी। आप स्वस्थ रहें, खुश रहें, मेरी भगवान से आपके लिए यही कामना है।’

अभ‍िषेक बच्‍चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। आपके उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’

 

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…