PM मोदी ने दी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात, क्या है एक्सप्रेसवे की खासियत

इंडिया फ़र्स्ट ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की जनता को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रूप में एक बड़ी सौगात दी है। उत्तर प्रदेश में 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ से गाजीपुर के बीच बनाया गया है। ये एक्सप्रेसवे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को के बड़े हिस्सों को जोड़ेगा।ये एक्सप्रेस वे लखनऊ के चांद सराय से शुरू होगा और गाजीपुर तक पहुंचेगा।आपको बता दें कि इसको बनाने में 22 हजार ₹497 करोड़ का खर्च आया है और जो 36 महीनों में बनकर तैयार हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2018 में आजमगढ़ में इसकी आधारशिला रखी थी। एक्सप्रेस वे 6 लेन का है और माना जा रहा है कि भविष्य में से 8 लेन का कर दिया जाएगा।सबसे बड़ा दावा यह है कि इस एक्सप्रेस वे से गाजीपुर से दिल्ली पहुंचने में 10 घंटे लगेंगे 3 साल में पूरे हुए इस एक्सप्रेस वे की कई खासियत है।

सबसे पहली खासियत की गाजीपुर से दिल्ली पहुंचने में मात्र 10 घंटे लगेंगे। इसके अलावा राजधानी से पूर्वांचल के आखिरी छोर तक सीधे जुड़ाव होगा। खेती किसानी के साथ-साथ कारोबार के लिए भी बड़े रास्ते खुलेंगे। सब्जी और दूध व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए एक बड़ा बाजार नजदीक होगा।एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमान भी उतारे जा सकते हैं। सुल्तानपुर के पास बड़ी हवाई पट्टी भी तैयार की गई है ताकि जरूरत पड़ने पर वायुसेना एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल कर लैंडिंग कर सके या यहां से उड़ान भर सके।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…