
इंडिया फर्स्ट। भोपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामीबिया से लाए जा रहे चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में शनिवार सुबह छोड़ेंगे.नई दिल्ली से सुबह करीब 9.20 बजे ग्वालियर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और करीब 165 किलोमीटर दूर श्योपुर जिले के कुनो राष्ट्रीय उद्यान के लिए रवाना होंगे. यहां सुबह लगभग 10.45 बजे चीतों को विशेष बाड़ों में छोडेंगे.मालूम हो कि शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भी है.नामीबिया से 8 चीतों को लेकर विशेष मालवाहक विमान शनिवार सुबह करीब 6 बजे ग्वालियर हवाई अड्डे पर उतरेगा. उसके बाद चीतों को हेलीकॉप्टर में केएनपी ले जाया जाएगा.
indiafirst.online