पीएम नरेंद्र मोदी की आज अजमेर में जनसभा

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अजमेर दौरे पर हैं। किशनगढ़ एयरपोर्ट से पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर पहुंचेंगे। करीब 20 मिनट दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद कायड़ विश्राम स्थली पर पहुंचेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर अजमेर में जनसभा का आयोजन किया जा रहा है।

सभा का मैनेजमेंट कुल 22 व्यवस्थाओं में बंटा है। हर व्यवस्था की कमान अनुभवी नेताओं को सौंपी गई है। इन व्यवस्थाओं में स्वच्छता और सभा कार्यालय, पंडाल, मंच माइक, सभा व्यवस्था, वाहन यातायात- पार्किंग, पेयजल, मीडिया, नगर सज्जा व प्रचार-प्रसार, आवाज, भोजन, ब्लॉक सुरक्षा, सोशल मीडिया, कार्यक्रम संचालन सहित अन्य व्यवस्थाएं शामिल है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…