जब Olympic पदकवीरों से मिले PM Modi, देखें क्या हुई बातचीत

टोक्यो ओलंपिक में भारत का परचम लहराकर लौटे ओलंपिक खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने सोमवार को मुलाकात की थी. इन सबके बीच प्रधानमंत्री से इन खिलाड़ियों के मुलाकात अनदेखा वीडियो सामने आया. इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से उनका हालचाल जाना. इस दौरान खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को कई उपहार भी दिए. पीएम मोदी ने इस दौरान एक-एक कर सभी खिलाड़ियों से उनका टोक्यो ओलंपिक को लेकर अनुभव भी जाना और अगले ओलंपिक के लिए उत्साहवर्धन किया. उन्होंने उम्मीद जताया आने वाले समय भारत खेलों में और भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगा. अधिक जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Comments are closed.

Check Also

Как начать играть в онлайн-казино: полное руководство1

Share on: WhatsApp …