
इंडिया फर्स्ट। मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। रविवार दोपहर 3 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दौसा के धनावड़ गांव में मोदी पहुंचेंगे और 8 लेन वाला एक्सप्रेस-वे देश को सौंपेंगे। दिल्ली से मुंबई तक एक्सप्रेस-वे की लंबाई 1385 किमी है। पहले चरण के एक्सप्रेस-वे की लंबाई 247 किमी है।
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन 246 किलोमीटर लंबा है, जिसे 12,150 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनाया गया है। इस सेक्शन के चालू हो जाने से दिल्ली से जयपुर की यात्रा समय पांच घंटे से कम होकर लगभग साढ़े तीन घंटे रह जाएगा।
indiafirst.online