
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो । लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर लखनऊ में काफी बवाल हो रहा है. लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव धरने पर बैठ गए हैं. उनके धरनास्थल से चंद कदम की दूरी पर पुलिस की जिप्सी फूंक दी गई है. जिप्सी गौतमपल्ली थाने के बाहर खड़ी थी. अभी साफ नहीं हो पाया है कि जिप्सी में आग किसने लगाई है.
दरअसल, विक्रमादित्य मार्ग पर ही गौतमपल्ली थाना और उसके बगल में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का घर है. थाने के बाहर पुलिस की जिप्सी खड़ी थी. अचानक जिप्सी में आग लग गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत आग बुझाने लगे. चंद मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव धरने पर बैठे हैं. अखिलेश ने कहा, ‘अगर गाड़ी थाने के बाहर जली है तो पुलिस ने जलाई होगी, अगर पुलिसवाले जला रहे हैं तो इसलिए जला रहे हैं ताकि आंदोलन कमजोर हो जाए, किसानों पर गाड़ी क्यों चढ़ाई? ताकि किसानों का आंदोलन कमजोर हो जाए.’
अपने लखनऊ स्थित आवास के बाहर धरने पर बैठे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस हमें लखीमपुर खीरी नहीं जाने दे रही है, हम यहीं पर सत्याग्रह कर रहे हैं, हमारा सत्याग्रह तब तक चलेगा, जबतक किसानों की मांग पूरी नहीं हो जाती है, हम यहां बैठे हैं और किसानों की मांग सरकार पूरी करे. indiafirst.online