
इंडिया फर्स्ट । भोपाल ।
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर करारा कटाक्ष किया है । शुक्रवार को भोपाल में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता ने, आपस में धुर विरोधियों को एक साथ आने पर मजबूर कर दिया है । सीएम शिवराज ने विपक्ष की आपसी फूट और खींचतान पर भी जमकर तंज कसा ।
नीचे पढ़िये क्या कुछ कहा मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता इतनी जबरदस्त है कि अलग-अलग राज्यों में एक दूसरे को पानी पी पीकर गाली देने वाले, कोसने वाले आपस में लड़ने वाले अब दिल्ली में दोस्ती इसलिए कर रहे हैं कि मोदी जी अगर रहे तो काले कारनामे जिन्होंने किए है, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है वह किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं।
इसलिए जो दागदार है वह सभी इकट्ठे हो रहे हैं प्रधानमंत्री जी के समर्थन की बाढ़ देखकर एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं।
लेकिन अभी दूल्हा तो तय नहीं हुआ फूफा नाराज हो गए। आपने बीच में देखा होगा कि अभी नीतीश जी ने कहा यह इंडिया, मैं सहमत नहीं हूं कभी लालू कुछ कह रहे हैं तो अभी तो बिना दूल्हे की बारात में फूफा नाराज हुए हैं, कल क्या होगा!
indiafirst.online