Prahlad Singh Patel नर्मदा किनारे पर्यटन को बढ़ावा

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय के राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि नर्मदा नदी पर बसे स्थलों पर पर्यटन को 
बढ़ावा दिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि डुमना नेचर पार्क के लिए भी काम किया जा रहा है।
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि 
पर्यटन में रोजगार की असीमित संभावनाएं हैं। पुराने पर्यटन स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं की कमी को दूर करने के 
साथ ही नये पर्यटन स्थलों को विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी पर 
बसे स्थल पर्यटन के आकर्षण का केन्द्र हो सकते हैं इस पर कार्य किया जा रहा है। डुमना नेचर पार्क के लिए भी 
कार्ययोजना बनाई गई है।

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…