प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल कारीडोर के प्रथम चरण का लोकार्पण करने उज्जैन आ रहे है

इंडिया फर्स्ट। उज्जैन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में महाकाल कारीडोर के प्रथम चरण के लोकार्पण के लिए की जा रही तैयारियों की जाज लेने उज्जैन पहुंचे । उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने गोल्फ कार्ट चलाकर मुख्यमंत्री चौहान को कारीडोर का घुमाया।

महाकाल क्षेत्र विकास योजना के पहले चरण में महाकाल प्लाजा, महाकाल कॉरिडोर, मिडवे जोन, महाकाल थीम पार्क, घाट एवं डेक एरिया, नूतन स्कूल कॉम्पलेक्स, गणेश स्कूल कॉम्पलेक्स का काम हो चुका है. महाकाल कॉरिडोर के तहत प्रथम घटक में पैदल चलने के लिए उपयुक्त 200 मीटर लम्बा मार्ग बना दिया गया है. इसमें 25 फीट ऊंची एवं 500 मीटर लम्बी म्युरल वाल बनाई गई है. यही नहीं 108 शिवस्तंभ शिव की विभिन्न मुद्राओं सहित निर्मित हो चुके हैं, जो अलग ही छटा बिखेर रहे हैं. लोटस पोंड, ओपन एयर थिएटर तथा लेकफ्रंट एरिया और ई-रिक्शा व आकस्मिक वाहनों हेतु मार्ग भी लगभग पूर्ण हो चुका है. बड़े रूद्र सागर की झील में स्वच्छ पानी भरा जायेगा. यह सुनिश्चित किया गया है कि इस झील में गन्दा पानी बिल्कुल न मिलने पाये. सभी कार्यों का लोकार्पण अक्टूबर माह में प्रस्तावित है.

पहले चरण में क्या कार्य हुए महाकाल थीम पार्क के अन्तर्गत महाकालेश्वर की कथाओं से युक्त म्युरल वाल, सप्त सागर हेतु डेक एरिया तथा डेक के नीचे शापिंग क्षेत्र, बैठक क्षेत्र सुविधाएं विकसित की गई है. इसी तरह त्रिवेणी संग्रहालय के समीप कार, बस व दोपहिया वाहन की मल्टीलेवल पार्किंग बन चुकी है. इस क्षेत्र में धर्मशाला व अन्न क्षेत्र भी बनाये जा रहे हैं.

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…