पति निक जोनस संग Priyanka Chopra ने की लक्ष्मी पूजा, दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल

इंडिया फ़र्स्ट ।

प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ दिवाली पूजा की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में निक भी पूजा में लीन नजर आ रहे हैं.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर दिवाली सेलिब्रशन की कई फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने अपने फैंस को विश करते हुए जबरदस्त फैशन गोल्स भी दिए. खुले बाल और नेचुरल लुक में प्रियंका चोपड़ा ने पीली साड़ी पहनी है. वहीं निक जोनस भी कुर्ता-पायजामा पहने इंडियन अवतार अपनाए हुए हैं. कपल के हाथ में पूजा की थाली है.
फोटोज को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- ”या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः” प्रियंका चोपड़ा ने आगे लिखा, ”मां लक्ष्मी के आशीर्वाद के साथ हम उनके अनुग्रह और बहुतायत को अपने घर में आमंत्रित करते हैं. शुभ दीपावली.”
प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड स्टार मिंडी केलिंग के साथ मिलकर प्री-दिवाली पार्टी भी की थी. इस प्री-दिवाली पार्टी ने प्रियंका फ्लोरल लहंगा और मिरर वर्क वाली चोली में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अपने इस दिवाली लुक को प्रियंका ने एलिगेंट चोकर नेकपीस और ईयररिंग्स के साथ पूरा किया.
प्रियंका का यह लहंगा फैंस के लिए गोल्स था. ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ. डिजाइनर अर्पिता मेहता के बनाए इस लहंगे में देसी गर्ल कमाल लग रही थीं. उनके कई फैंस, दोस्तों और पति निक ने उनके इस लुक की तारीफ भी की थी.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने साल 2018 में हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से शादी की थी. दोनों अमेरिका के लॉस एंजलिस में रहते हैं. निक को ये बात पसंद है कि प्रियंका अपने कल्चर और फेस्टिवल्स को मनाने में पीछे नहीं हटतीं.

Comments are closed.

Check Also

उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

इंडिया फर्स्ट न्यूज़| उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी…