प्रियंका गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने को बताया डर से निकला फैसला, कहा- जनता जवाब देगी

इंडिया फ़र्स्ट ।

केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली पर जनता को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल के दाम में 5 रुपए जबकि डीजल की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर की कमी आई है. हालांकि, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए इसे डर से निकला फैसला बताया.

प्रियंका ने ट्वीट किया, ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है. वसूली सरकार की लूट को आने वाले चुनाव में जवाब देना है. कीमत करने के सरकार के फैसले से पहले भी प्रियंका ने ट्वीट कर महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा था.

‘जनता माफ नहीं करेगी’

प्रियंका ने ट्वीट किया था, त्यौहार का समय है. महंगाई से आमजन परेशान हैं. भाजपा सरकार की लूट वाली सोच ने त्यौहार से पहले महंगाई कम करने की बजाय गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल, तेल, सब्जी के दाम आसमान पर पहुंचा दिए. चुनाव के समय भाजपा 1-2 रू घटाकर जनता के बीच जाएगी, तब उसे करारा जवाब मिलेगा. जनता माफ नहीं करेगी.

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली | विपक्षी नेता ने भारत से विवाद पर कहा- देश को पड़ोसियों से अलग-…