Probe ordered in alleged mobile app scam. भोपाल प्लस एप की जाँच के आदेश ।

इंडिया फर्स्ट न्यूज की खबर का असर हुआ है जी हां इंडिया फर्स्ट न्यूज ने खबर दिखाई थी भोपाल प्लस एप के नाम पर किस तरह करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया है इस पर प्रदेश की नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह ने कहा है कि वो इस मामले में जांच कराएंगी और भोपाल के महापौर और नगर निगम कमिश्नर से जवाब तलब किया जाएगा…

इंडिया फर्स्ट न्यूज से खास बातचीत में नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह मामले की जांच कराने की बात तो कही है और ऐसा होता है तो नगर निगम के आला से लेकर अदना तक कईयों की नींद हराम होना तय है…फिलहाल दीजिए हमे इजाजत ज्यादा जानकारी के लिए लॉग इन करें हमारी ऑफिशियल वेबसाइट इंडिया फर्स्ट डॉट ऑनलाइन पर नमस्कार

Comments are closed.

Check Also

मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली | विपक्षी नेता ने भारत से विवाद पर कहा- देश को पड़ोसियों से अलग-…