
इंडिया फर्स्ट न्यूज़। गाजियाबाद। गाजियाबाद के पैसेफिक मॉल में 8 स्पा सेंटरों पर बुधवार शाम पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई हुई। 99 युवक-युवतियों हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस ने इसमें 5 युवक और 2 युवतियों को गिरफ्तार किया है, ये सातों स्पा सेंटर के मैनेजर हैं। बाकी 58 युवतियों को विक्टिम मानकर छोड़ दिया गया है। वहीं, 34 कस्टमर युवकों को भी जमानत पर छोड़ा है, लेकिन उन्हें FIR में आरोपी बनाया गया है। इन सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का मुकदमा थाना लिंक रोड में दर्ज किया गया है।
8 स्पा सेंटरों से करीब एक लाख रुपए कैश, बड़ी संख्या में मोबाइल, रजिस्टर, डायरी, कपड़े और आपत्तिजनक सामग्री रिकवर हुई है। DCP विवेक चंद्र यादव ने अपनी स्पेशल टीम के मेंबरों को पहले कस्टमर बनाकर इन स्पा सेंटरों पर भेजा था, तब जाकर सच्चाई सामने आई।
indiafirst.online