PSEB आज करेगा 10वीं का रिजल्ट घोषित

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। चंडीगढ़। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) द्वारा आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। शिक्षा बोर्ड द्वारा सुबह साढ़े 11 बजे ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा। इससे स्टूडेंट और उनके अभिभावकों को रिजल्ट देखने में आसानी होगी।

CM पंजाब भगवंत मान 12वीं कक्षा की स्टूडेंट की तर्ज पर प्रदेश में 10वीं कक्षा के पहले तीन स्थानों के टॉपर्स को भी इनामी धनराशि से सम्मानित करने की घोषणा करेंगे। PSEB द्वारा बीती 24 मई को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए गए हैं। 12वीं कक्षा में मानसा के एक निजी स्कूल की छात्रा सुजान कौर 100 फीसदी अंक के साथ राज्य की टॉपर बनी। वहीं 99.60 अंकों के साथ स्टूडेंट श्रेया सिंगला दूसरे स्थान पर और 99.40 अंक लेकर नवप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…