#INDIA FIRST | पुलवामा हमले का आरोपी औरंगजेब पाकिस्तान में किडनैप

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली |

कार सवार बंदूकधारी उठाकर ले गए, पाकिस्तान में फंड जमा कर कश्मीर भेजता था

पुलवामा में CRPF के काफिले पर हमला करने के मामले में आरोपी औरंगजेब आलमगीर को शुक्रवार को इस्लामाबाद से बंदूकधारी हमलावरों ने अगवा कर लिया। औरंगजेब बाइक पर हफीजाबाद से डेरा गाजी गुलाम जा रहा था।

औरंगजेब की बाइक एक सुनसान इलाके से बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि कुछ कार सवार उसे लेकर फरार हो गए। बहावलपुर का औरंगजेब पिछले कुछ समय से हफीजाबाद में छिपकर रह रहा था। भारत ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी औरंगजेब को आतंकवाद रोधी यूएपीए कानून में वांछित घोषित किया है। 2019 में पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

पाकिस्तान में फंड जमा कर कश्मीर भेजता था

पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड औरंगजेब आतंकी संगठन जैश के लिए पाकिस्तान में फंड जमा कर आतंकी वारदातों के लिए कश्मीर भेजता था। औरंगजेब आईएसआई के साथ साजिश रचकर अफगान आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराने की घटनाओं में भी लिप्त था। INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…