कांग्रेस के आलाकमान ने पंजाब के नए CM की घोषणा की, चन्नी कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में मंत्री रहे है |

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। चंडीगढ़: पंजाब के नए मुख्यमंत्री का एलान हो गया है. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए सीएम होंगे. हरीश रावत ने इस बात का एलान किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी. चन्नी दलित समुदाय से आते हैं. कैप्टन सरकार में वे मंत्री थे. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पंजाब के सीएम को लेकर फैसला हो चुका है. थोड़ी देर में इसका एलान चंडीगढ़ में किया जाएगा.पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी होंगे. उन्हें कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है. इसकी जानकारी हरीश रावत ने ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी को सर्वसम्मति से पंजाब कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है.’ वहीं, कांग्रेस नेता शाम साढ़े छह बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल कहना है कि पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो चुका है, पार्टी जल्द ही चंडीगढ़ में इसकी घोषणा करेगी. वहीं, राहुल गांधी के आवास पर हो रही मीटिंग खत्म हो गई है. इसके साथ ही हरीश रावत ने 6:30 बजे का वक्त राज्यपाल से मांगा है.

READ MORE : नौकरी कब दोगे सरकार ?? बताएँ मंत्री जी !! मंत्री से सीधे सवाल।#indiafirst |

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री

कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने ट्वीट किया, ‘चरणजीत सिंह चन्नी को सर्वसम्मति से पंजाब कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है। वहीं कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि यह आलाकमान का फैसला है। मैं इसका स्वागत करता हूं। मेरे छोटे भाई जैसे हैं चन्नी। बिल्कुल भी निराश नहीं हूं।

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…