अब चरणजीत सिंह चन्नी मिले पीएम मोदी से …..

इंडिया फ़र्स्‍ट ब्‍यूरों। पंजाब के सीएम बनने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने पीएम मोदी से तीन मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें धान खरीद को ना टालने की मांग की है। साथ ही पीएम मोदी से कृषि कानूनों को लेकर उनकी चर्चा हुई। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पीएम मोदी से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से एक बार फिर बात करे। इस दौरान उन्होंने  कहा कि धान खरीद टालने के फैसले को लेकर बातचीत हुई है। चन्नी ने पीएम मोदी से किसानों की समस्या तुरंत हल करने की मांग की है। यह मुलाकात काफी देर तक चली।

बता दें कि केंद्र सरकार ने धान खरीद एक महीने बाद कराने का फैसला किया है, जिससे किसानों में काफी रोष है। पंजाब व हरियाणा में आज धान खरीद में देरी को लेकर प्रदर्शन भी किया और इसे ना टालने की मांग की। हरियाणा में किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिली। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए प्रदर्शन किया।

read more:हरीश रावत के बयान पर कैप्‍टन अमरिंदर ने किया पलटवार

कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी मिलेंगे चन्नी

वहीं, सीएम चन्नी अब कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। पंजाब कांग्रेस में घमासान के बीच वह राहुल गांधी से भी मिलने जा सकते हैं। चन्नी ने सीएम की शपथ लेने के बाद किसानों के हितों का ध्यान रखने की बात कही थी। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफा दे दिया था। राज्य के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। सिद्धू और अमरिंदर में आरोप-प्रत्यारोप का दौर दखने को मिला था। अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस में मचे घमासान पर ब्रेक लगाने की कोशिश जरूर की थी। सिद्दू अब राज्य के डीजीपी को हटाने की मांग पर अड़े हैं, जिन्हें मनाने की कोशिश जारी है.Indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…