
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। सुपर संडे में केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच बीच खेला गया दूसरा मुकाबला रोमांच से भरा रहा. इस मैच में टॉस जीतकर केन विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए इयोन मोर्गन को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी केन की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 116 रन का लक्ष्य ही खड़ा कर सकी थी. जिसका पीछा करने उतरी विरोधी टीम ने मैच को 6 विकेट से जीत लिया. इससे पहले दोपहर में आरसीबी और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच IPL का 48वां मैच खेला गया था. जिसमें विराट कोहली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन का लक्ष्य दिया था. इस स्कोर को चेज़ करने उतरी पंजाब ने 6 रन से मैच को गंवा दिया. इन दोनों मुकाबलों के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप (orange-purple cap) की रेस पहले से भी ज्यादा रोमांचक हो गई है.
ऑरेज कैप की रेस में केएल राहुल ने मारी बाजी
केकेआर-सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) और आरसीबी और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच खेले गए मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की रेस अब और भी ज्यादा रोमांचक मोड़ ले चुकी है. बैंगलोर के खिलाफ भले ही केएल राहुल की टीम को हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन, ऑरेंज कैप को कप्तान ने जरूर अपने नाम कर लिया है. रूतुराज गायकवाड़ को पीछे करते हुए सबसे ज्यादा रन के साथ केएल पहले स्थान पर कब्जा जमा चुके हैं. आज के मैच में उन्होंने 39 रन की पारी खेली थी.
इस सूची में दूसरे पायदान पर सीएसके के सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ एक अंक के नुकसान के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. तीसरे स्थान पर सबसे ज्यादा 479 रन के साथ राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन बने हुए हैं. इस सूची में चौथे पायदान पर 462 रन के साथ दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहुंच गए हैं. जबकि 5वें पायदान पर चेन्नई के ही सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी बने हुए हैं.
पर्पल कैप की रेस में हुआ बड़ा बदलाव 
केकेआर-सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) और आरसीबी और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच खेले गए मुकाबले के बाद पर्पल कैप की रेस में आज बड़ा बदलाव देखने को मिला है. आज दोपहर में खेले गए मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके थे. इस सफलता के साथ ही वो अब पर्पल कैप की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. तो वहीं दूसरे स्थान पर अभी भी दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान बने हुए हैं.
इसके अलावा इस लिस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के साथ ही अभी भी आरसीबी टीम के गेंदबाज हर्षल पटेल पहले नंबर पर बने हुए हैं. आज के मैच में पंजाब के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. लेकिन, विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके. युजवेंद्र चहल ने भी अपने शानदार स्पेल से दर्शकों का ध्यान खींचा. इस सूची में 1 अंक के नुकसान के साथ मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं.