राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, कहा- अनुच्छेद 15 व 25 भी बेच दिए!

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। राहुल गांधी लगातार ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरने में लगे हैं। उन्होंने एक बार फिर सरकार को घेरते हुए अनुच्छेद 15 व 25 को लेकर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट कर लिखा, संविधान के अनुच्छेद 15 व 25 भी बेच दिए? राहुल ने एक ट्वीट के साथ एक विडियों भी साझा किया है। 
बता दें कि हाल ही में ट्विटर ने कथित दुष्कर्म एवं हत्या मामले की पीड़िता बच्ची के परिवार से तस्वीरें उपयोग करने से संबंधित सहमति पत्र सौंपे जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का अकाउंट बहाल (अनलॉक) किया। हालांकि इसके बाद भी इन तस्वीरों वाले ट्वीट को रोक कर (विथहोल्ड) रखा जाएगा क्योंकि ये भारतीय कानूनों का उल्लंघन करते हैं।

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…