वायनाड दौरे पर निकले राहुल गांधी

इंडिया फर्स्ट। वायनाड ।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार सुबह वायनाड के लिए निकल गए। वह सुबह 9:30 बजे कोयंबटूर पहुंचे। यहां से वायनाड जाएंगे। राहुल 12 और 13 अगस्त यानी दो दिन अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे।

राहुल यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सांसदी बहाल होने के बाद राहुल का यह पहला वायनाड दौरा है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के दौरे की जानकारी दी थी।

उन्होंने बताया था कि, वायनाड के लोग इस बात से बहुत खुश हैं कि लोकतंत्र की जीत हुई है। उनकी आवाज संसद में वापस लौट आई है, राहुल सिर्फ उनके सांसद ही नहीं बल्कि परिवार के सदस्य जैसे हैं।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…