
ट्विटर भी तटस्थ प्लेटफॉर्म नहीं है-राहुल
ट्विटर अकाउंट लॉक करने पर तकरार
5000 से ज्यादा खाते लॉक किए गए- कांग्रेस
कांग्रेस का दावा है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर ने कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्वविटर अकाउंट और पार्टी नेताओं के 5000 से ज्यादा अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है.पार्टी के अनुसार कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के व्हिप मनिकम टैगोर कुछ ऐसे नाम हैं,जिनके अकाउंट को ट्विटर ने लॉक कर दिया है. इन सभी नेताओं पर ट्विटर के नियमों के अनुपालन में गड़बड़ी का आरोप है.ट्विटर ने इसलिए ये एक्शन लिया है. इन बड़े नामों के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट को भी लॉक कर दिया गया है. कांग्रेस के अनुसार 5000 से ज्यादा नेताओं के अकाउंट पर ‘ताला’ लग गया है. अब इन खातों से कोई गतिविधि नहीं हो सकती है. कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी के एक वरिष्ठ सांसद ट्विटर से इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं, और मामले को जल्द सुलझाने की मांग कर रहे हैं.कांग्रेस ने ट्विटर को पत्र लिखा है इस विवाद को जल्द खत्म करने की अपील की है. कांग्रेस ने कहा है कि ट्विटर को अकाउंट को सस्पेंड करने का एक्शन से लेने से पहले चरणबद्ध कार्रवाई करनी चाहिए थी. ट्विटर को पहले चेतावनी देनी चाहिए थी, इसके बाद ट्वीट को डिलीट करवाना चाहिए था.
Twitter अकाउंट ब्लॉक किये जाने पर बोले Rahul Gandhi
ट्विटर की इस वृहद स्तर की कार्रवाई पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और ट्विटर दोनों पर हमला किया है. राहुल ने शुक्रवार को कहा कि ट्विटर का एक्शन दिखाता है कि वे एक तटस्थ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं हैं. वे सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं. अब हमारे पास एक मात्र यही आशा की किरण थी, लेकिन ऐसा लगता है कि ये प्लेटफॉर्म भी तटस्थ नहीं है.”राहुल ने कहा कि ये सिर्फ राहुल गांधी पर हमला नहीं है बल्कि हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है.कांग्रेस सांसद ने कहा कि इसका राजनीतिक असर भी होगा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ट्विटर हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में हस्तक्षेप कर रहा है. राहुल ने कहा कि एक कंपनी हमारी राजनीति को परिभाषित करने के लिए बिजनेस कर रही है. उन्होंने कहा कि मेरे 2 करोड़ फॉलोअर्स हैं, मेरे अकाउंट को लॉक करके उनके विचारों की अभिव्यक्ति के अधिकार को कुचला जा रहा है.