राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक

अपशब्द भरे पोस्ट ट्वीट किये गये। कांग्रेस उपाध्यक्ष का ट्वीटर अकाउंट बुधवार शाम हैक । कांग्रेस आईटी सेल ने वापस ट्विटर अकाउंट का कंट्रोल लिया । ट्वीट्स में लिखा गया था -“मेरा परिवार देश को पिछले 60 साल से लूट रहा है। मैं भी आम लोगों को लूटना पसंद करता हूं।’ इसके अलावा उनके और उनके परिवार के लिए कई अपशब्द कहे गए हैं। लगातार छह ट्वीट के बाद Legion नाम के हैकर ग्रुप ने इसकी जिम्‍मेदारी ली है। “

Comments are closed.

Check Also

मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली | विपक्षी नेता ने भारत से विवाद पर कहा- देश को पड़ोसियों से अलग-…