#BHOPAL । सिलेंडर के दाम कम होने से उत्साह में आधी आबादी। राहुल कोठारी मित्र मंडल कार्यक्रम में उमड़ी भीड़।

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

गैस सिलेंडर के दाम करने के भाजपा सरकार के फैसले ने, आम लोगो की जिंदगी में बड़ी खुशियां ला दी है। ख़ासतौर पर गृहणियों ने भाजपा सरकार के इस कदम पर खुलकर अपना आभार जताया है। मप्र की राजधानी भोपाल में, युवा भाजपा नेता राहुल कोठारी मित्र मंडल के कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी। बहनों ने राहुल कोठारी को राखी बांधकर, भाजपा सरकार का आभार जताया।

बहनों ने राखी बांध प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सिलेंडर के भाव कम करने पर आभार जताया

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर  भोपाल के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा माता मंदिर स्थित अग्रसेन भवन में राहुल कोठारी मित्र मंडल द्वारा बहनों के साथ रक्षाबंधन हर्षो-उल्लास से मनाया गया। इस दौरान 1111 बहनों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी जी की कलाई पर रक्षासूत्र बांधे। राहुल कोठारी  ने इस दौरान बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि, आज बहनों का जो स्नेह और प्यार मिला है, वह आशीर्वाद स्वरूप है। साथ ही महापर्व रक्षाबंधन पर बहनों को स्वस्थ, सुखी और प्रसन्न रहने की ढेरों शुभकामनाएं दी।

बहनों ने पीएम और सीएम का किया आभार व्यक्त।

रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहनों ने आदरणीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये कटौती करने पर उन्हें धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी सावन के महीने में गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने, बढ़े हुए बिजली बिल जीरो करने व बेटियों को भर्ती में छूट देने व राखी पर मिली अनेकों सौगातों पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विकास शर्मा  विनोद प्रजापति  निर्भय धाकड़ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित

इंडिया फर्स्ट। भोपाल । मप्र विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को पहला दिन रहा। राज्यपाल के अभ…